क्रिकेट: विराट-रोहित के रिटायरमेंट के फैसले का काशी की जनता ने किया स्वागत

विराट-रोहित के रिटायरमेंट के फैसले का काशी की जनता ने किया स्वागत
'विश्व गुरु' भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

काशी, 30 जून (आईएएनएस)। 'विश्व गुरु' भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा की पारी देखने को नहीं मिलेगी। विश्व कप जीतने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद काशी के युवा काफी उदास हैं। लेकिन उन्होंने उनके फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि आने वाले नए युवाओं को मौका मिलेगा और यह रिटायरमेंट सही समय पर लिया गया है।

काशी के एक युवा मोहम्मद अली ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना काम कर दिया है। 20 साल कम नहीं होते। वे देश के लिए जो कर सकते थे, सब किया। उन्होंने रिटायरमेंट समय पर लिया है।

वहीं, अंडर 14 कैंप के रुद्रांश सिंह ने विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर कहा कि यह उनके लिए सही समय था। अब युवाओं को मौका मिलेगा। हम लोगों के लिए खुशी और दुःख दोनों का पल है।

संतोष कुमार सिंह ने विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर कहा कि वह काफी लंबे समय से उनके क्रिकेट को देख रहे हैं। उनकी कमी तो खलेगी, लेकिन अब हमारे युवाओं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। उन्होंने यह बहुत बड़ा फैसला सही समय पर लिया है।

सेफी अहमद ने दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर कहा कि यह खुशी और दुःख का पल है। खुशखबरी इसलिए की हमारे युवाओं को अब मौका मिलेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए इससे बड़ा अचीवमेंट नहीं हो सकता। उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया है।

वहीं, संजय जायसवाल ने विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर कहा है कि लोग आते हैं, जाते हैं। इससे क्रिकेट टीम खत्म नहीं होगी। यह उनका अपना फैसला है। हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। उनके इस फैसले से नये खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। नये युवा भी विराट और रोहित की तरह क्रिकेट के लिए योगदान देना चाहेंगे।

रुद्र सिंह ने दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर कहा कि विराट कोहली ने अच्छा खेला है। उनके रिटायरमेंट लेने से दुःख हो रहा है। यह टी20 विश्व कप यादगार रहेगा।

बता दें कि टी20 विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 169 रन पर रोक दिया।

हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया। भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप जीता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jun 2024 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story