धर्म: धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र, गरिमा बरकरार रहनी चाहिए ज्ञानी हरप्रीत सिंह
अमृतसर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हाल ही में श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में गुजरात की एक लड़की द्वारा योग करने के बाद पैदा हुए विवाद पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि श्री हरमंदिर साहिब समेत अन्य धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र हैं, पिकनिक स्पॉट नहीं, इसलिए धार्मिक स्थलों की गरिमा बरकरार रहनी चाहिए।
अकाली दल के बागी सदस्यों को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों में नाराजगी है तो उन्हें मिल बैठकर उसे दूर करना चाहिए, बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
अकाली दल के प्रधान की कमान संभालने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी तक कोई नेता नहीं आया है। अगर कुछ नेता आते हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है। अमृतपाल सिंह के सांसद पद की शपथ न लेने पर कहा कि भारत में एनएसए के मामले में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं।
हरियाणा की ओर से की जा रही पानी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की नदियों में पानी कम हो रहा है। पंजाब के पास अपने लिए ही कम पानी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2024 3:16 PM IST