कानून: तीन नए आपराधिक कानून लागू करने पर उत्तराखंड सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार

देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया।

देहरादून, 1 जुलाई (आईएएनएस)। देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया।

सीएम धामी ने कहा कि सोमवार से पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू कर दिये गये हैं। आज का दिन काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि अंग्रेजों के समय से चले आ रहे जटिल पुराने कानून को सरल किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुराने कानून से न्याय मिलने में काफी परेशानी होती थी। अपराधी सजा से बच जाते थे, पुलिस को परेशानी होती थी, उन्हें ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ती थी। वैसे कानून को भी सरल कर दिया गया है। नए कानून के लागू होने के बाद आम आदमी को अब जल्दी न्याय मिलेगा।

उन्होंने कहा कि नए कानून के लागू होने को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। बीस करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने पुलिस विभाग और आम जनता को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि इस नए कानून के लागू होने से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में कानून-व्यवस्था दुरुस्त होगी। यह कानून दिसंबर 2023 में ही संसद से पारित हो गया था। इसे लागू करने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story