कानून: सरकार ने बहुमत के जोर पर तीनों आपराधिक कानून लागू किए नाना पटोले
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने नए आपराधिक कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने पोर्टल चलाने वाली प्राइवेट एजेंसी को लेकर भी सरकार को घेरा। वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर उन्होंने युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
देश भर में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बहुमत के जोर पर तीनों कानून को लागू किया है। संसद में इस पूरी प्रक्रिया के दौरान विपक्ष के तकरीबन 165 सांसदों को निलंबित किया गया था।
नाना पटोले ने प्राइवेट पोर्टल को भ्रष्टाचार का केंद्र बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो प्राइवेट पोर्टल लाए हैं, उसे बंद कराना चाहिए। पोर्टल के कारण ही बच्चों का सबसे ज्यादा नुकसान होता है। नीट भी इसी खेल का हिस्सा है, जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया है। राज्य हो या देश, हर जगह नौकरी को लेकर बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। पोर्टल ही परीक्षा लीक होने की मुख्य वजह है।
देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि फडणवीस ने राज्य के युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। राज्य में जो भी प्राइवेट पोर्टल हैं, जिसके तहत सरकारी परीक्षा ली जाती है, और नौकरी भर्ती का सारा खेल होता है, उसे सरकार को बंद करना चाहिए। राज्य में एक लाख सरकारी नौकरी भरने का दावा जो देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं, वह झूठा है। कई जगहों पर पद अभी भी खाली हैं, भर्ती होने बाकी है।
लोनावाला में हुए भूसी डैम हादसे को लेकर पटोले ने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में रखा गया है। सरकार ने कहा है कि इस मामले में कठिन कदम उठाए जाएंगे और इस तरह के हादसे दोबारा ना हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2024 6:30 PM IST