राजनीति: शहजाद पूनावाला ने तजमुल हक का एक और वीडियो किया शेयर, ममता सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में एक दंपति को सरेआम पीटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कपल को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक और वीडियो जारी कर टीएमसी को जमकर घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "तजमुल हक की तालिबानी शैली वाले इन्साफ का एक और चौंकाने वाला वीडियो लगभग 15 दिन पहले का है, जहां एक और जोड़े को कोड़े मारे गए थे। टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान ने तजमुल के कृत्य को उचित ठहराया और कहा कि महिला चरित्रहीन थी और मुस्लिम राष्ट्र में ऐसी चीजें होती हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका चतुवेर्दी सहित इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा पिन ड्रॉप साइलेंस चौंकाने वाला है। इस बीच बंगाल पुलिस हमें धमकी भरा एक और नोटिस भेजेगी।"
शहजाद पूनावाला ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि यह घटना दिखाता है कि बंगाल सरकार और वहां की पुलिस की नाक के नीचे किस तरह की तालिबानी ज्यादतियां हो रही हैं। इस वीडियो में एक महिला को बुरी तरह पीटा जा रहा है। इसका खंडन और कार्रवाई करने के बजाय टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान कहते हैं कि मुस्लिम राष्ट्र में ये सब चलता रहता है। वह कहते हैं कि महिला का चरित्र खराब था। वह उसे जायज ठहराते हैं। ऐसी घटनाओं पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की चुप्पी सवालों के घेरे में है। महिला उत्पीड़न की घटना इनके लिए राजनीति का औजार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 July 2024 12:41 PM IST