राजनीति: यूपी विधान परिषद उपचुनाव भाजपा उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन

यूपी विधान परिषद उपचुनाव  भाजपा उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

लखनऊ, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद में उनका कार्यकाल जुलाई 2028 तक होगा।

सीएम योगी ने कहा कि बहोरन लाल मौर्य चुनाव जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे।

नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम योगी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, कपिल देव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद सीट के लिए भाजपा ने राम बहोरन मौर्य को प्रत्याशी बनाया है।

बहोरन मौर्य बरेली की भोजीपुरा सीट से 2017 में विधायक थे। हालांकि, पार्टी ने 2022 के चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story