दुर्घटना: जयपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत
जयपुर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। जयपुर में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने पुलिस गश्ती दल को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस वारदात में हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में बीती रात इलाज के दौरान खुशीराम की मौत हो गई।
वह टोंक के देवरी भांची गांव के निवासी थे। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
टोंक के डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने बताया, "कोतवाली थाने की 112 नंबर गश्ती दल की गाड़ी रोडवेज डिपो क्षेत्र में देवली रोड पर गश्त कर रही थी। इस बीच गश्ती दल ने बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन और हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।"
पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2024 11:44 AM IST