राजनीति: महिला अत्याचारों के प्रति विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया पीएम मोदी

महिला अत्याचारों के प्रति विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया  पीएम मोदी
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बुधवार को बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया।

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बुधवार को बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया।

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने और गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए हैं। अगले पांच वर्षों में यह देश गरीबी के खिलाफ विजयी होकर उभरेगा और यह बात मैं पिछले दस वर्षों के अनुभव के आधार पर कह रहा हूं। जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा। भारत ने महिला नेतृत्व वाले विकास की दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं। हमने महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और कल्याण के क्षेत्र में भी काम किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र के आधार पर सभी नागरिकों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की हिमायती रही है। इस लक्ष्य के साथ राष्ट्र सेवा की यात्रा को विस्तार देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। दिव्यांग भाई-बहनों की कठिनाइयों को समझते हुए हमने उनके लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में काम किया है। हमारे समाज में किसी न किसी कारण से एक उपेक्षित वर्ग ट्रांसजेंडर का है। हमारी सरकार ने ट्रांसजेंडर लोगों के लिए कानून बनाने का काम किया है। पश्चिम के लोग भी हैरान हैं कि भारत इतना प्रगतिशील है। पद्म पुरस्कारों में भी ट्रांसजेंडरों को अवसर देने के लिए हमारी सरकार आगे आई है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हमारी महिलाएं हर नए क्षेत्र का नेतृत्व करें। नई प्रौद्योगिकियां उभर रही हैं, लेकिन वे अक्सर महिलाओं के लिए देर से आती हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं को नई तकनीक के साथ पहला अवसर मिले। 'नमो ड्रोन दीदी' जैसी पहल के माध्यम से यह प्रयास सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं, न ही कोई राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए बोल रहा हूं। कुछ समय पहले मैंने सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें देखी। एक महिला को सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, बहन चीख रही है। वहां खड़े लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं। ये देश का दुर्भाग्य है कि जब संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति होती है, तो देशवासियों और विशेषकर महिलाओं को अकल्पनीय पीड़ा होती है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के प्रति विपक्ष का ये सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक है।

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। लेकिन, मेरे रेहड़ी-पटरी वालों को कभी बैंक का दरवाजा देखने की हिम्मत नहीं हुई। देश में पहली बार पीएम सम्मान निधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों के लिए चिंता दिखाई गई है। आज ब्याज की बेड़ियों से बाहर निकलकर रेहड़ी-पटरी वाले जो फुटपाथ पर बैठते थे, वे अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत बैंकों से लोन लेकर दुकान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2024 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story