राजनीति: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, बैठकों का दौर शुरू

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, बैठकों का दौर शुरू
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

चंडीगढ़, 3 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने के लिए अलग-अलग कैंपेन चलाया जाएगा। जन सभाओं और रैलियों के माध्यम से हरियाणा के एक-एक गांव में आप की विचारधारा को पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश के एक-एक बूथ पर हम अपनी मजबूत टीम को भेंजेगे जो दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे।

अनुराग ढांडा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी दिल्ली से हरियाणा पहुंचेगे जो जन सभाओं और रैलियों में जनता को अपनी पार्टी का संदेश देंगे। साथ ही उनसे वोट की अपील कर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार लाने का अनुरोध करेंगे।

बता दें, हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 अक्टूबर 2024 को समाप्त होने वाला है। इसी के चलते प्रदेश की 90 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछनी शुरु हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story