क्रिकेट: भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली बनारसी साड़ियां
वाराणसी, 4 जुलाई (आईएएनएस)। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस का जोश काफी हाई है। उनका उत्साह देखकर यह एक बार फिर साबित हो गया कि भारत में क्रिकेट खेल नहीं बल्कि 'जुनून' है।
इसी क्रम में बनारस के एक साड़ी व्यापारी ने भारत की शानदार जीत पर क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को एक-एक स्पेशल बनारसी साड़ी भेंट करने का निर्णय लिया है। यह साड़ी पूरी तरह से मेक इन इंडिया पर आधारित है। नीले रंग की इस साड़ी में बैट-बॉल, स्टंप और विश्व कप की फोटो को भी दर्शाया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है।
बनारसी साड़ी के कारीगर सर्वेश कुमार ने टी20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत पर क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को एक- एक स्पेशल बनारसी साड़ी भेंट करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि साड़ी को बनाने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगा है।
सर्वेश कुमार ने कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं यह विश्व कप की बनी हुई साड़ी विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बतौर उपहार दूंगा। मैं भी जिला स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका हूं, बाद में व्यवसाय से जुड़ जाने के कारण खेल से दूर हो गया लेकिन आज भी मेरे रगों में क्रिकेट का जुनून है। मैं अपने बेटे को भी क्रिकेट सीखा रहा हूं। मुझे बहुत खुशी होगी अगर मेरे द्वारा बनाई गई यह बनारसी विश्व कप वाली साड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वीकार करेंगे।"
साड़ी बनाने वाले कारीगर मुबारक अली ने कहा, "मुझ टीम इंडिया पर गर्व है और भारतीय टीम यह गिफ्ट स्वीकार करती है, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। भारतीय टीम तक यह साड़ी पहुंचती है, तो इससे बनारसी साड़ी का क्रेज भी बढ़ेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2024 3:28 PM IST