राजनीति: अमित शाह व जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की चर्चा
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा ने जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर भाजपा नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग, जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद और जम्मू कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना सहित राज्य के कई अन्य नेता मौजूद रहें।
बताया जा रहा है कि शाह और नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ राज्य में आए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर फीडबैक लिया, समीक्षा की और साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली। राज्य के जिन इलाकों में पार्टी मजबूत है, वहां और ज्यादा मजबूत बनाने और जहां पार्टी अभी बहुत ज्यादा मजबूत नहीं हो पाई है, वहां किस तरह से संगठन को मजबूत किया जा सकता है, जैसे उपायों पर चर्चा हुई।
जम्मू कश्मीर में आने वाले दिनों में पार्टी के तमाम मोर्चों को सक्रिय कर राज्य की जनता खासकर युवाओं और महिलाओं तक पहुंचने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगामी जम्मू कश्मीर के दौरे के कार्यक्रम और तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
आपको बता दें कि, राज्य में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है और भाजपा राज्य की सभी सीटों पर जोर-शोर से अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है। इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की भी अहम बैठक हुई, इसमें भाजपा संगठन के होने वाले आगामी चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम चर्चा हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2024 12:10 AM IST