राजनीति: गुना में जनता की परेशानी को लेकर कलेक्टर पर भड़के सिंधिया

गुना में जनता की परेशानी को लेकर कलेक्टर पर भड़के सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना के प्रवास पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह पर नाराज हुए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी।

गुना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना के प्रवास पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह पर नाराज हुए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शुक्रवार को बारिश के बीच आमजनों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही निराकरण का भरोसा दिलाया। कई लोगों ने सिंधिया को आवेदन भी दिए।

केंद्रीय मंत्री जब स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे तो बैरिकेडिंग व्यवस्था अच्छी नहीं थी और पंडाल का भी इंतजाम नहीं था। इस पर सिंधिया ने कलेक्टर सत्येंद्र सिंह से अच्छी व्यवस्थाएं नहीं होने पर नाराजगी जताई और उनसे कहा कि आगे से ऐसी अव्यवस्थाएं नहीं होनी चाहिए। जरूरत के अनुसार पंडाल बड़ा लगाया जाए।

बता दें कि सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार की रात को गुना पहुंचे। सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। इस दौरान बारिश हो रही थी। इसके अलावा पंडाल छोटा होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भी अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आते हैं तो वह स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करते हैं। उनकी समस्याओं को जानने के अलावा अधिकारियों को समाधान के भी निर्देश देते हैं। यही कारण है कि सिंधिया के प्रवास के दौरान समस्याओं से जूझ रहे लोग उनसे मुलाकात कर आवेदन भी देते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story