राजनीति: दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने में हुआ भ्रष्टाचार, जांच के बाद स्थिति होगी साफ आरपी सिंह

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने में हुआ भ्रष्टाचार, जांच के बाद स्थिति होगी साफ  आरपी सिंह
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिश्वत लेने के मामले में उनके खिलाफ एसीबी जांच को मंजूरी दी है। जांच की मंजूरी मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिश्वत लेने के मामले में उनके खिलाफ एसीबी जांच को मंजूरी दी है। जांच की मंजूरी मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। इसमें भ्रष्टाचार हुआ है, रिश्वत ली गई है, इसकी जांच जरूरी है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी है कि कैमरा लगानेे में रिश्वत ली गई है। जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जांच के बाद ये बात सामने आएगी कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसने किया।

दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने वाले 571 करोड़ के प्रोजेक्ट में उन्होंने 7 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। इसी मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने एसीबी को जांच की मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दिल्ली में लगाए सीसीटीवी में गड़बड़ी बताकर 16 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि को हटाने के एवज में सत्येंद्र जैन ने सात करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में जांच शुरू की थी और अब एलजी ने भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच की मंजूरी दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story