राष्ट्रीय: जोधपुर 'इनफ्लुएंसर मीट' में पहुंचे फिल्मी सितारे, ईशा देओल ने यादों को किया ताजा
जोधपुर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर में आयोजित 'इनफ्लुएंसर मीट' में शामिल होने के लिए रविवार को फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल, मुग्धा गोडसे और अभिनेता राहुल देव पहुंचे।
जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने तीनों फिल्मी सितारों का जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेत्री ईशा देओल ने कहा कि मुझे जोधपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। महिलाओं को आगे लाने के लिए सीधी मारवाड़ी ने जो प्रयास किए हैं, वह बेहतरीन हैं। इससे महिलाओं को अपनी उन्नति के लिए और बढ़ावा मिलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस आयोजन में सबको मजा आएगा।
जोधपुर की अपनी यादों को ताजा करते हुए ईशा देओल ने कहा कि हमने जोधपुर में बहुत शूट किया है, यहां पर एक ऊंट दौड़ हुई थी, मैंने उसमें भी भाग लिया था। उस दौड़ में एक ऊंट था, जिसका नाम मुझे आज भी याद है। उसका नाम सद्दाम था, जिसे मैं आज भी अपना ऊंट मानती हूं। मैं जब भी जोधपुर आती हूं तो वो पुरानी यादें ताजा हो जाती है।
अभिनेता राहुल देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यही नया भारत है। महिलाएं जिस तरीके से आगे बढ़ रही हैं, उससे भारत भी आगे बढ़ रहा है। आज महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने कहा कि आज की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। वो पति, बच्चों और घर को संभालने के साथ-साथ बाहर काम भी कर रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2024 4:23 PM IST