अपराध: गाजियाबाद में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत
गाजियाबाद, 8 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के सिंहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा है या आत्महत्या, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
रामेश्वर दयाल (75) पुलिस से रिटायर्ड थे और अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के नेहरू नगर में रह रहे थे। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है।
बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान अपने डबल बैरल बंदूक को रामेश्वर ने जमा करा दिया था। सोमवार को ही वह बंदूक लेकर घर आए थे।
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि घटना सोमवार दोपहर की है।
जांच में पता चला है कि रामेश्वर दयाल ने चुनाव के दौरान अपनी बंदूक थाने में जमा करवा दी थी और सोमवार को ही वह थाने से अपनी बंदूक को रिलीज कराकर घर लाए थे।
बताया जा रहा है कि घर के बरामदे में बैठकर वह अपनी बंदूक को साफ कर रहे थे। उस समय उनके आसपास कोई भी नहीं था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर आए तो उन्होंने देखा कि रामेश्वर दयाल जमीन पर गिरे पड़े हैं और उन्हें गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि जब वह अपनी दोनाली बंदूक को साफ कर रहे थे तो अचानक गोली चल गई, जिसकी वजह से घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में हादसा और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2024 4:43 PM IST