राजनीति: सपा के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान के शोरूम पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सपा के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान के शोरूम पर चला प्रशासन का बुलडोजर
यूपी के मऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई घरों और दुकानों पर बुलडोजर चला है। इसी के अंतर्गत सपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान के शोरूम पर भी बुलडोजर चल गया है।

मऊ, 9 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी के मऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई घरों और दुकानों पर बुलडोजर चला है। इसी के अंतर्गत सपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान के शोरूम पर भी बुलडोजर चल गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है। इसको लेकर यह बताया गया कि इस जमीन को इसलिए खाली कराया गया क्योंकि यहां पर सौंदर्यीकरण का काम होना है।

दरअसल, कई सालों से यहां पर लोग घर बनाकर रह रहे थे। वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान का शोरूम भी था। यहां पर सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। ऐसे में यहां अवैध रूप से बने 95 मकानों और दुकानों पर कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के जद में सपा नेता हाजी इरफान का शोरूम भी आ गया और इस पर भी बाबा का बुलडोजर चला। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी कर रहे थे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधा रोड का है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2024 3:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story