राजनीति: उपचुनाव में दो सीट पर सिमटी भाजपा, आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की 'बल्ले बल्ले' आनंद दुबे
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। देश के सात राज्यों में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा महज दो सीटों पर सिमट गई। चुनावी नतीजों पर शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता आनंद दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है।
आनंद दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भारत के सात राज्यों में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए। ये नतीजे इंडिया गठबंधन और महाविकास आघाडी के पक्ष में आए हैं। हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव था, इसमें से दो कांग्रेस जीत गई, एक बीजेपी जीती। पश्चिम बंगाल में सभी चारों सीट पर ममता दीदी जीत गईं, वहां बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया। पंजाब में एक सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जीत गई। उत्तराखंड की दो सीट पर चुनाव हुए और दोनों सीटों पर कांग्रेस जीत गई। तमिलनाडु में एक सीट थी, ओ डीएमके जीत गई, मध्य प्रदेश में एक सीट थी, जहां बीजेपी जीती है और बिहार में एक सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई।
उन्होंने कहा कि सातों राज्यों में 13 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से दो सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। इंडिया गठबंधन ने दस सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है। पहले अयोध्या में लोकसभा हारे और इस बार उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट भी भाजपा हार गई। भाजपा वालों अब सुधर जाओ, देश की जनता ने आपको संदेश दिया है कि अब आपके झूठे वादों व जुमलों का इस देश में कोई कम नहीं है, जहां चुनाव होंगे, आपको हारना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि देश ने लोकसभा में आपको 240 सीटों पर देश ने रोक दिया, आपको पूर्ण बहुमत नहीं दिया। ये साफ संकेत है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की बल्ले बल्ले है और भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 9:45 PM IST