राजनीति: अमित शाह पहुंचे इंदौर, पितरेश्वर हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

अमित शाह पहुंचे इंदौर, पितरेश्वर हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। वह हवाई अड्डे से सीधे यहां पितृ पर्वत पहुंचे और पितरेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इंदौर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। वह हवाई अड्डे से सीधे यहां पितृ पर्वत पहुंचे और पितरेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे।

मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, "आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ इंदौर के पितृ पर्वत पर स्थित पितरेश्वर हनुमान मंदिर में संकट मोचन श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पवन पुत्र श्री हनुमान जी की कृपा समस्त देश व प्रदेश वासियों पर बनी रहे, सबका मंगल व कल्याण हो, सबके जीवन में सुख व समृद्धि का वास हो तथा सभी स्वस्थ रहें, प्रभु से यही प्रार्थना है।"

पितृ पर्वत के बाद अमित शाह शहर के रेवती रेंज स्थित पौधरोपण स्थल पर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधे लगाये गये। उन्होंने खुद भी एक पौधा लगाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2024 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story