राष्ट्रीय: हिमाचल के सिरमौर में गंदे पानी से लोग परेशान, सीएम से मांगी मदद
सिरमौर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अम्बोया पंचायत के लोगों को दूषित पेयजल मिल रहा है। पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन गांव के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
स्थानीय निवासियों ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "अम्बोया पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन क्षेत्र, चौहानडांडी वार्ड नंबर-2, चिलोई और राजपुर के रामनगर गांव में लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। पीने के पानी में मिट्टी, सड़े कपड़े आदि पड़े हुए हैं। पानी के स्रोत में जगह-जगह कूड़ा-करकट पड़ा है। इसके कारण पानी पूरी तरह दूषित हो गया है। इस गंभीर समस्या के बावजूद, जल शक्ति विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।"
निवासियों ने आगे बताया कि वो खुद समय-समय पर पानी के स्त्रोत में आ रही गंदगी को साफ करते हैं। गंदे पानी को पीने से हमारे घरों के बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं।
लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, प्रशासन की लापरवाही के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है और लोग विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पीने के लिए साफ पानी उनकी मूलभूत आवश्यकता है और विभाग की अनदेखी ने स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। गंदे पानी से घरों में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं।
अपनी शिकायत के साथ ही निवासियों ने प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 July 2024 8:58 PM IST