राजनीति: भाजपा सरकार में शरीयत नहीं संविधान से चलता है देश, कोर्ट का फैसला सर्वमान्य दिनेश शर्मा

भाजपा सरकार में शरीयत नहीं संविधान से चलता है देश, कोर्ट का फैसला सर्वमान्य  दिनेश शर्मा
लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सकरात्मक राजनीति करती है।

लखनऊ, 14 जुलाई (आईएएनएस)। लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सकरात्मक राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में हम लोग जीत रहे है और 2027 के विधानसभा चुनाव में हम लोग तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता दिये जाने के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एतराज जताने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में शरीयत से नहीं, संविधान से देश चलता है। जो संविधान से नही चलता, उसको देश में रहने का अधिकार नही है। हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान अधिकार दिया है। कोर्ट के फैसले को सबको मानना चाहिए।

वहीं कार्यसमिति की बैठक में शामिल कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उपचुनाव के साथ-साथ 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करके विपक्ष ने कुछ सीटें हासिल कर ली थी। भ्रामक प्रचार के जरिये पिछड़े समाज के लोगों को गुमराह किया गया। भाजपा सरकार में जितना दलितों, पिछड़ों का सम्मान बढ़ा है, उतना किसी भी सरकार के दौरान नहीं रहा। हम और हमारी पार्टी जमीनी मुद्दों को समझते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।

यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भाजपा एक सतत काम करने वाली पार्टी है। लगातार इस तरह की बैठकें होती रहती हैं और योजनाएं बनती रहती हैं। संगठन के विस्तार के साथ-साथ आगामी विधानसभा उपचुनाव की रणनीतियों का खाका तैयार किया गया है। कांग्रेस का हाथ सहयोगी दलों के साथ धोखे का रहा है, इतिहास इसका गवाह है। कांग्रेस की नीतियों के चलते देश इतना पिछड़ा हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2024 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story