राजनीति: झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर बाबूलाल मरांडी

झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर  बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को धनवार विधानसभा में पार्टी द्वारा आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जुबानी हमले किए।

रांची, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को धनवार विधानसभा में पार्टी द्वारा आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जुबानी हमले किए।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायक पुलिसकर्मियों और राज्य के अनुबंध कर्मियों के सामने लंबे-चौड़े वादे किए थे। लेकिन, आज हेमंत सोरेन इनकी तरफ देख भी नहीं रहे। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर सरकार लाठियां भांजने का काम कर रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते रोजगार के अवसर सृजित नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार ने नौजवानों को ठगने का काम किया है, सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। कहा था कि रोजगार नहीं दिया तो भत्ता देंगे। लेकिन, सरकार ने ना तो रोजगार दिया और ना ही कोई भत्ता।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नौकरी देने की बजाए नौकरी बेचने का काम किया है। इस सरकार ने नौजवानों को भी लूटने का काम किया है। हमें ऐसी लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनानी है। यही संकल्प लेकर हमें लोगों के बीच जाना है। प्रदेश की हालत क्या है, वह किसी से छिपी नहीं है। हमें यहां से एक संकल्प लेकर जाना है कि इस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे। मैं यहां आप सभी से यही निवेदन करने के लिए आया हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2024 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story