अपराध: नोएडा पुलिस की गाड़ी में रील बनाने वाला गिरफ्तार, दो कांस्टेबल सस्पेंड
नोएडा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा के युवाओं का रील बनाने का जुनून उनके लिए और दूसरों के लिए भी भारी पड़ रहा है। कई वीडियो ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भी रील में दिखाई देते हैं या रील बनाने वाला उनके सरकारी वाहन का इस्तेमाल करता दिखता है। ऐसा ही एक रील सामने आया है, जिसमें एक पुलिस पीसीआर का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति अपनी रील बनवा रहा है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती उस पीसीआर पर थी, उन्हे सस्पेंड कर दिया। साथ ही रील बनाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नोएडा पुलिस की पीसीआर का इस्तेमाल कर एक युवक ने रील बनाई। मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना इलाके में सेक्टर-116 का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि डायल-112 की गाड़ी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। एक युवक उसे चला रहा है और उसका साथी बाहर से उसकी वीडियो बना रहा है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही डीसीपी ट्रैफिक ने संज्ञान लिया। इसके बाद दोनों कांस्टेबल सुमित कुमार और सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 July 2024 6:01 PM IST