राष्ट्रीय: मुहर्रम को लेकर नोएडा शहर में ट्रैफिक डायवर्जन

मुहर्रम को लेकर नोएडा शहर में ट्रैफिक डायवर्जन
मुहर्रम के अवसर पर नोएडा में विभिन्न जगहों जुलूस निकाले जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने पहले से ही डायवर्जन प्लान बना लिया है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। जुलूस कम समय के लिए ही निकलेगा। इसलिए, उसके हिसाब से ही आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।

नोएडा, 16 जुलाई (आईएएनएस)। मुहर्रम के अवसर पर नोएडा में विभिन्न जगहों जुलूस निकाले जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने पहले से ही डायवर्जन प्लान बना लिया है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। जुलूस कम समय के लिए ही निकलेगा। इसलिए, उसके हिसाब से ही आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के यातायात विभाग द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक जुलूस 17 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे ए-69 सेक्टर 22 से शुरू होकर चौड़ा मोड़, एडोब चौराहा होते हुए वीवी गिरी संस्थान के सामने से होते हुए, एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर प्रकाश हॉस्पिटल, सुमित्रा हॉस्पिटल, मोरना बस स्टैंड के सामने से होते हुए यू-टर्न लेकर सेक्टर-50 की मार्केट व रामाज्ञा स्कूल के सामने से होते हुए ई-97 सेक्टर-50, नोएडा तक जाएगा।

दूसरा जुलूस दोपहर में समय लगभग 2 बजे जामा मस्जिद सेक्टर-6 से प्रारंभ होकर रॉयल इन्फील्ड तिराहा सेक्टर-10 से बांस बल्ली मार्केट होते हुए एमपी-1 मार्ग से स्टेडियम चौक से शिवानी फर्नीचर चौक, झुंडपुरा चौक से उद्योग मार्ग से सेक्टर-5 होकर थाना फेस-1 के सामने होते हुए सेक्टर-4 तक जाएगा।

तीसरा जुलूस दोपहर लगभग 2 बजे सेक्टर-16 कार मार्केट से प्रारंभ होकर नयाबांस सेक्टर-15 से यू-टर्न कर रजनीगंधा चौक से बाएं मुड़कर टी-सीरीज चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक से बाएं सेक्टर-4 तक जाएगा। यातायात विभाग के मुताबिक लोगों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इसके साथ ही यातायात संबंधी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2024 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story