अंतरराष्ट्रीय: चीन-यूरोप एक्सप्रेस विकास के मौकों से भरी स्वर्ण ट्रेन है चीनी विदेश मंत्रालय

चीन-यूरोप एक्सप्रेस विकास के मौकों से भरी स्वर्ण ट्रेन है  चीनी विदेश मंत्रालय
इस साल की दस हजारवीं चीन-यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस मध्य चीन के वुहान शहर से निकली, जो पिछले साल की तुलना में 19 दिन से पहले 10 हजार का नंबर पार कर गई।

बीजिंग, 16 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल की दस हजारवीं चीन-यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस मध्य चीन के वुहान शहर से निकली, जो पिछले साल की तुलना में 19 दिन से पहले 10 हजार का नंबर पार कर गई।

इसके प्रति संबंधित सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस विकास के मौकों से भरी स्वर्ण ट्रेन है। भविष्य के उन्मुख चीन यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस पारस्परिक लाभ व संपर्क की भूमिका जारी रखकर अधिक ऊंची गुणवत्ता, बेहतर कुशलता और अधिक सुरक्षा की ओर विकसित होगी, जो विश्व आर्थिक विकास में शक्ति डालेगी और वर्तमान युग की रेश्म मार्ग का गाथा लिखेगी।

सूत्रों के अनुसार इसके शुरू होने से चीन यूरोप रेल एक्सप्रेस ने दस लाख से अधिक स्टैंडर्ड बॉक्स (टीईयू) का परिवहन किया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 11 प्रतिशत बढ़ा। अब चीन यूरोप रेल एक्सप्रेस यूरोप के 25 देशों के 224 शहरों तक पहुंच सकती है और 11 एशियाई देशों के सौ से अधिक शहरों से जुड़ी है।

ली च्यांग ने कहा कि चीन यूरोप रेल एक्सप्रेस तेज़, सुरक्षित, स्थिर व श्रेष्ठ सेवा से बेल्ट एंड रोड निर्माण का प्रतीकात्मक ब्रांड बन चुकी है, जो 53 वर्गों की 50 हज़ार से अधिक किस्मों की वस्तुओं को पहुंचाती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2024 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story