अपराध: चाचा ने रंजिशन ली दस महीने के भतीजे की जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस
करनाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में करनाल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां बरसत गांव में चाचा ने अपने दस महीने के भतीजे की गर्दन पर डंडा मार कर हत्या कर दी। मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।
कहा जा रहा है कि चाचा और बच्चे की मां की आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी, उसी दौरान दस महीने का वो मासूम बच्चा भी वहीं था। विवाद बढ़ते देख चाचा अपना आपा खो बैठा और 10 महीने के भतीजे पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसी दौरान बच्चे की मां ने शोर मचाना शुरू किया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चे को तुरंत घरौंडा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक के मामा ने आरोप लगाया कि पहले से ही घर में झगड़े होते रहे हैं। इसकी वजह से मेरी बहन पूजा अलग किराये के मकान में रह रही थी। मंगलवार दोपहर पूजा का देवर दीपक घर में घुस गया और झगड़ा करने लगा। वह दीपक के भाई काजल के साथ मारपीट करना चाहता था, लेकिन काजल ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद वह पूजा के कमरे में जा घुसा।
वहां उसने डंडे से पूजा पर वार करना शुरू कर दिया। बच्चा बेड पर था। वह पूजा को डंडा मार रहा था, लेकिन डंडा 10 माह के राघव की गर्दन पर जा लगा। इससे वह बेसुध हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे को तुरंत घरौंडा के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस अधिकारी जंगशेर सिंह का कहना है कि बच्चे की मां का परिवार से झगड़ा चल रहा था। उसके देवर ने उसके ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बेड पर पड़े बच्चे के गर्दन पर डंडा जा लगा। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां ने दहेज का आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2024 10:06 PM IST