अपराध: झारखंड के दुमका और लोहरदगा में मुहर्रम जुलूस में लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, भाजपा बोली - 'यह देशद्रोह का मामला'

झारखंड के दुमका और लोहरदगा में मुहर्रम जुलूस में लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, भाजपा बोली - यह देशद्रोह का मामला
झारखंड के दुमका और लोहरदगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराने और नारे लगाए जाने के मामले सामने आए हैं। इन दोनों शहरों के वीडियो सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं।

रांची, 17 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के दुमका और लोहरदगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराने और नारे लगाए जाने के मामले सामने आए हैं। इन दोनों शहरों के वीडियो सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं।

झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहर के दुधानी चौक के पास कुछ युवक गाड़ी की छत पर सवार होकर फिलिस्तीन के झंडे लहराते देखे गए। सूचना है कि उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी भी की। स्थानीय पुलिस तक भी इसकी सूचना पहुंची है।

दूसरी तरफ लोहरदगा शहर में भी पावरगंज-मैना बगीचा रोड में कुछ किशोर मुहर्रम के निशान के बीच फिलिस्तीन के झंडे लेकर घूमते देखे गए। वायरल वीडियो में किशोर नारेबाजी भी करते देखे गए हैं। लोहरदगा के एसपी ने कहा है कि एक वीडियो प्रसारित किए जाने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ऐसी घटनाओं पर गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुमका के घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हेमंत सोरेन सरकार के मुस्लिम तुष्टिकरण के परिणामस्वरूप अब झारखंड में देशविरोधी चरमपंथी विचारधारा के लोग खुलकर अपने नापाक इरादों का प्रदर्शन करने लगे हैं। प्रदेश की उप राजधानी दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाना देशद्रोह का कृत्य है, साथ ही क्षेत्र की आम जनता के बीच भयादोहन किए जाने का भी कुत्सित प्रयास है।"

उन्होंने आगे लिखा, "संथाल परगना की आदिवासी-मूलवासी पहचान को समाप्त करने और वोट बैंक सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिस प्रकार राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है, आम जनता को उसके भीषण दुष्परिणाम भुगतने होंगे।"

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story