राजनीति: शिवसेना (यूबीटी) का शिंदे सरकार पर तंज, कहा- चुनाव नजदीक आते ही जुमलेबाजी तेज
मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरकार जुमलेबाजी तेज कर रही है।
आनंद दुबे ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, जिस दिन से लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हैं और महायुति को 48 में से सिर्फ 17 सीटें मिली हैं, उस दिन से वे बैचेन है। सरकार पहले लाडली बहन योजना लाई थी कि हर बहन को 1500 रुपए मिलेंगे और आज आनन-फानन में लाडला भाई योजना लाई गई है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा शिंदे सरकार बता रही है कि ‘लाडला भाई योजना’ के तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए महीना देगी। इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा।
ऐसी योजनाएं साफ संकेत दे रही हैं कि महायुति सरकार डरी हुई है, इसलिए आनन फानन में लोक लुभावने वादे किए जा रहे हैं। आपकी बेचैनी का कारण हम समझ सकते हैं। दरअसल, हर सर्वे में महाविकास अघाड़ी आगे चल रही है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है। इसलिए आप डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र का लाडला भाई आपको बहुत अच्छी तरह से जानता है, यह आपको देख रहा है, आपके जुमले की वजह से अगर कहीं 5 वैकेंसी है, तो वहां पर 5000 बेरोजगार खड़े हैं। अब आप जितनी भी योजनाएं लाओ और राजनीति करो, उसका कोई फायदा नहीं। 3 महीने बाद आपकी गाजे-बाजे के साथ विदाई तय है। सत्ता में आने के बाद महाविकास अघाड़ी वो सारे काम करेगी जिनकी युवाओं को जरूरत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 7:25 PM IST