अपराध: बिहार के हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस में बवाल, एसडीएम बोले- स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट

बिहार के हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस में बवाल, एसडीएम बोले- स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट
बिहार के हाजीपुर में मुहर्रम के जुलूस में दो गुटों के बीच बवाल के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।

हाजीपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के हाजीपुर में मुहर्रम के जुलूस में दो गुटों के बीच बवाल के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।

हाजीपुर के एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि जुलूस के दौरान बवाल और हंगामे से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिला प्रशासन ने कई जगहों पर जुलूस से डीजे जब्त किया है। इसके बावजूद बवाल की तस्वीरें सामने आई है। बवाल से निपटने के लिए पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है।

दरअसल, बिहार के हाजीपुर में मुहर्रम के दौरान ताजिया लेकर निकले अखाड़े के दो गुट के बीच झड़प हुई है। दोनों गुट आपस में उलझ गए और फिर बवाल शुरू हो गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात हाजीपुर-महनार रोड पर अलग-अलग गुटों का ताजिया सड़क से गुजर रहा था। इसी बीच अलग-अलग गुटों का ताजिया एक साथ सड़क पर आ गया और फिर ववाल हो गया। बवाल के बीच दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किए।

दो गुटों के बीच हुए बवाल के बाद पुलिस ने बचाव किया और लाठिया भांजकर लोगों को खदेड़ा। पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

हाजीपुर के अलावा मुंगेर से भी ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच पथराव की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जुलूस के दौरान दो अखाड़ा कमेटी के सदस्य आपस में भिड़ गए। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है।

पुलिस ने बताया कि जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों के लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी की गई।

पुलिस ने आगे कहा कि समय रहते ही हालात को प्रशासन ने काबू कर लिया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। इलाके में शांति बहाली को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story