राष्ट्रीय: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए युद्धस्तर पर हो रही तैयारी
गाजियाबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस ली है।
बुधवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया है।
कांवड़ यात्रा मार्गों को गड्ढा मुक्त, साफ, सुंदर एवं यात्रा के लिए सुलभ बनाने के प्रयास के अंतर्गत जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने कांवड़ मार्ग का नगर निगम टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था की जाए। इस दौरान ग्राम भीकनपुर पाइप लाइन रोड पर स्थित नगर निगम द्वारा संचालित ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोसेसिंग प्लांट की तत्काल अस्थाई बाउंड्री बनाई जाए एवं कावड़ शिविर मार्गों को गड्ढामुक्त करने के लिए मुख्य अभियन्ता, निर्माण गाजियाबाद नगर निगम को निर्देश दिये गये हैं। मार्ग पर संचालित होने वाले कांवड़ शिविरों को प्लास्टिक फ्री रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है। साथ ही शिविरों से नियमित कूड़ा उठान के लिए डोर-टू-डोर वाहन चलाने के निर्देश दिये गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कावंड यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अवगत कराया है कि कांवड़ यात्रा के संबंध में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व ही नगर निगम से संबंधित कांवड़ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 8:37 PM IST