अपराध: मानसिक प्रताड़ना से परेशान आकर शख्स ने की आत्महत्या, कंपनी प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप

मानसिक प्रताड़ना से परेशान आकर शख्स ने की आत्महत्या, कंपनी प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र बावल की एक निजी कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के घर से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपनी कंपनी के प्रबंधक पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

रेवाड़ी, 17 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र बावल की एक निजी कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के घर से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपनी कंपनी के प्रबंधक पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

मृतक सोनी कुमार पिछले 12 साल से एक निजी कंपनी में कार्य कर रहा था। कुछ दिनों पहले उसे एक से दूसरे डिपार्टमेंट में भेज दिया गया था, जिससे वह काफी परेशान था। मृतक के भाई दिलबाग सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "बुधवार सुबह उनके पास भाई की कंपनी से फोन आया, जिसमें उन्हें उनके भाई की मौत के बारे में बताया गया। लेकिन, उनके भाई ने कभी नहीं बताया कि वह किसी परेशानी में है।"

उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

कर्मचारी यूनियन के प्रधान ने बताया, "मृतक सोनी सहित कुछ अन्य कर्मचारियों का कंपनी के प्रबंधक ने उनका विभाग बदलकर प्रोडक्शन सेक्शन में भेज दिया था। जहां काम की अधिकता थी, जिसे लेकर दूसरे कर्मचारी भी परेशान हैं। इन सबकी शिकायत कर्मचारी कंपनी के प्रबंधन से करते हैं, लेकिन जब कंपनी प्रबंधन से कर्मचारियों की सहमति नहीं बनी तो सोनी कुमार तनाव में आ गया और यह कदम उठा लिया।"

उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को कंपनी द्वारा नौकरी दी जाए।

बताया जा रहा है कि मृतक की शादी को अभी डेढ़ वर्ष ही हुए था। मृतक के साथ कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच और मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी देने की मांग की है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story