दुर्घटना: केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन पहुंचे गोंडा, राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश
गोंडा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे पर केंद्रीय मंत्री और गोंडा से सांसद कीर्ति वर्धन ने कहा है कि घायलों का इलाज चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन ने कहा कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को मनकापुर सीएचसी और गोंडा भेजा गया है। बाकी यात्रियों को मुख्य सड़क तक पहुंचाने की व्यवस्था हम कर रहे हैं और प्रशासन भी व्यवस्था कर रहा है। उनके लिए बस की व्यवस्था की गई है ताकि वे मनकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकें। मनकापुर रेलवे स्टेशन के डीआरएम से हमारी बात हो चुकी है। गोरखपुर में स्पेशल रिलीफ ट्रेन तैयार हो रही है। इसी ट्रेन से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन (15904) के गोंडा में पटरी से उतरने की दुखद घटना में हुए जानमाल के नुकसान से अत्यंत दुखी हूं। गोंडा का सांसद होने के नाते, मैंने शीघ्रतम समय में घायलों से मुलाकात की और राहत कार्यों की निगरानी की। गोंडा-ट्रेन हादसे की जानकारी होने पर तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर सभी अधिकारियों से बात की, जितने भी घायल लोग हैं, उन्हें मनकापुर और गोंडा हॉस्पिटल भेजा जा चुका है। सभी यात्रियों को मुख्य मार्ग तक लाने का हम भी प्रयत्न कर रहे हैं और प्रशासन भी प्रयत्न कर रहा है।"
गोंडा एसपी विनीत जयसवाल ने कहा कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पलट गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। ट्रेन के डब्बे में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। हादसे में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। यात्री को बस के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। हादसे की वजह क्या है, इसकी जांच रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 7:08 PM IST