अपराध: बरेली में पुलिस मुठभेड़ में अमन हत्याकांड के दो आरोपी घायल

बरेली में पुलिस मुठभेड़ में अमन हत्याकांड के दो आरोपी घायल
बरेली में थाना किला के गढ़ी चौक के अंतर्गत अमन हत्याकांड के दो आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें आरोपी घायल हो गए।

बरेली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बरेली में थाना किला के गढ़ी चौक के अंतर्गत अमन हत्याकांड के दो आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें आरोपी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया, " 13/14 जुलाई 2024 की रात को चौकी गढ़ी, थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत अमन उर्फ बिट्टू की उसके साथियों ने मारपीट कर हत्या कर दी और शव को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले में फेंक दिया था।

पुलिस ने बताया, इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना किला में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज में शालू गुप्ता का नाम भी प्रकाश में आया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी विपिन गुप्ता और शालू गुप्ता शहर से भागने के फिराक में हैं। सूचना पर एसएचओ के नेतृत्व में थाना किला पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि, उनके पास से तमंचा, खोखा कारतूस के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि विपिन गुप्ता पर हत्या के प्रयास समेम कई मामले दर्ज हैं। वहीं शालू गुप्ता पर केस दर्ज है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2024 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story