राजनीति: हमारे व नीतीश कुमार के बीच नाराजगी नहीं, सम्मान भरा रिश्ता जीतन राम मांझी

हमारे व नीतीश कुमार के बीच नाराजगी नहीं, सम्मान भरा रिश्ता  जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ रिश्तों को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, जो मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था।

पटना, 20 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ रिश्तों को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, जो मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था।

नीतीश कुमार के साथ रहने की हमने कसम खाई थी, लेकिन बाद के दिनों में उन्होंने ही मुझे अलग कर दिया। पर इसका कोई मलाल नहीं है। सियासत में घटनाक्रम चलता रहता है।

उन्होंने कहा कि अगर वह घटना न होती, तो आज जीतनराम मांझी आगे नहीं बढ़ पाता। जो कर्मवीर होता है, वह याद रखता है। पुरानी बातों को नजरअंदाज कर हम आज भी उनका सम्मान करते हैं। मैंने जो कहा, उन्होंने किया। उनके व हमारे बीच में नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। घटनाक्रम चलता रहता है।

बिहार के कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल को लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की सोच साफ है कि हम न किसी को फंसाएंगे और न बचाएंगे। नीतीश कुमार अपहरण करने वाले और अपराधी किस्म के लोगों को अपने घर पर बुलाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से तालमेल नहीं कराते हैं। 2005 से पहले ऐसा होता था। लोगों से रंगदारी मांगी जाती थी। ऐसे में विपक्ष की ओर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना बेमानी है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि हम लोगों की तैयारी 100 सीटों पर है। हम लोग गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2024 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story