राजनीति: हरियाणा सिरसा के सिकंदरपुर में सीएम नायब सिंह सैनी किया पौधरोपण

हरियाणा  सिरसा के सिकंदरपुर में सीएम नायब सिंह सैनी किया पौधरोपण
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को सिरसा पहुंचे। सीएम ने राधा स्वामी सत्संग घर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और श्रद्धालुओं से रूबरू हुए।

सिरसा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को सिरसा पहुंचे। सीएम ने राधा स्वामी सत्संग घर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और श्रद्धालुओं से रूबरू हुए।

सिरसा के सिकंदरपुर गांव स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम सैनी ने पीएम मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।

पत्रकारों ने बात करते हुए सीएम सैनी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और अपने हिसाब से काम करती है। जो भी गलत काम करेगा, वह अंजाम भुगतेगा।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बापू से हिसाब मांगें।

दीपेंद्र हुड्डा इन दिनों 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा निकालकर हरियाणा सरकार से हिसाब मांग रहे हैं।

सीएम सैनी इन दिनों हुड्डा परिवार पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। शनिवार को भी हरियाणा के हिसार में भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में बस बापू-बेटा ही नजर आ रहे हैं। चुनाव में भी ये ही नजर आएंगे।

उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा था कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के लिए क्या किया? भाजपा ने तो पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया।

इस दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व सांसद एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर, सुनीता दुग्गल, सुरेंद्र पुनिया, गोविंद कांडा, आदित्य चौटाला, चेयरमैन राजेंद्र खींची, जिला मीडिया प्रभारी अमित सोनी समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2024 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story