राष्ट्रीय: सबूतों व दस्तावेज को दर्ज करने में होगा एआई का इस्तेमाल, पेपरलेस होगी कोर्ट की व्यवस्था शशांक शेखर झा

सबूतों व दस्तावेज को दर्ज करने में होगा एआई का इस्तेमाल, पेपरलेस होगी कोर्ट की व्यवस्था  शशांक शेखर झा
सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता शशांक शेखर झा ने बताया कि अदालतों में सबूतों और दस्तावेजों को दर्ज करने के लिए एआई का इस्तेमाल होगा, इससे कोर्ट की पूरी व्यवस्था को पेपरलेस बनाने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता शशांक शेखर झा ने बताया कि अदालतों में सबूतों और दस्तावेजों को दर्ज करने के लिए एआई का इस्तेमाल होगा, इससे कोर्ट की पूरी व्यवस्था को पेपरलेस बनाने में मदद मिलेगी।

आईएएनएस से बात करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता शशांक शेखर झा ने बताया, "अगर तकनीक की सहायता से इस देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके तो ये बहुत ही बड़ी बात होगी। यह 140 करोड़ के लोगों का देश है, यहां पर पांच करोड़ से ज्यादा याचिकाएं लंबित हैं। अगर एक केस में दो पार्टी और परिवार के पांच लोग भी शामिल हैं, तो सीधे 50 करोड़ लोग इससे सीधे जुड़े हुए हैं। ये आंकड़ा देश की एक तिहाई जनता का है, जो बहुत बड़ी बात है। "

कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ साहब ने कहा था कि एआई में चुनौती और सहायता दोनों है। हम पुरानी मानसिकता के साथ नहीं चल सकते, हमें आगे बढ़ना पड़ेगा। ट्रायल कोर्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जजों पर इतना बोझ होता है कि कई बार जो सबूत रिकॉर्ड होते हैं और जो बातें होती हैं, वो लिखित दर्ज नहीं होती।

शशांक ने बताया, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है, वहां पर जो भी बात गवाही के समय में कही जाएगी। वो लिखकर आएगी। दरअसल, गवाही के आधार पर ही पूरा केस जुड़ा होता है। 2024 में हम एआई का मदद ले सकते हैं, तो इसमें क्या बुराई है।

उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की पीठ के सामने हमने पहले ही पायलट प्रोजेक्ट की तरह काम करके देख लिया है। दरअसल, सेम सेक्स मैरिज केस की सुनवाई दौरान केस का एक-एक वक्तव्य, जो दोनों पक्षों के वकील और जज साहब कह रहे थे, वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लिखित में आ रहा था। तो ऐसी व्यवस्था से अगर देश को फायदा मिलता है, तो इसको सभी जगह लाना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story