राजनीति: भाजपा दबाव की राजनीति कर रही गीता भुक्कल
बहादुरगढ़, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने बहादुरगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर की जा रही ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बताया।
गीता भुक्कल ने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। इसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। भाजपा की जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है, भाजपा को विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। भाजपा इस समय दबाव की राजनीति कर रही है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनाएगी। कांग्रेस के नेता लोगों के बीच जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी पांच गारंटी पर उन्होंने कहा कि आप एक राष्ट्रीय पार्टी है और सभी को अपना-अपना एजेंडा रखने का अधिकार है। कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र पर चर्चा कर रही है। जनता के मुद्दे को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में रखेगी।
यूपी और उत्तराखंड सरकार के कावड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को दी गई हिदायत पर उन्होंने कहा कि कावड़िया हर साल हरिद्वार में जल लेने के लिए जाते हैं और कांवड़ियों को अच्छी सुविधा देना सरकार का काम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2024 9:24 PM IST