शिक्षा: नीट मामले में 'सुप्रीम' सुनवाई, कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से मांगी राय
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। नीट-यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद एक वकील ने आईएएनएस को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पूरे दिन नीट मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट की कार्यवाही समाप्त हो गई। याचिकाकर्ताओं की बहस पूरी मान ली गई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अब मंगलवार को सुनवाई होगी। एक फिजिक्स का प्रश्न था, जिसमें उन बच्चों को नंबर दे दिया गया, जिन बच्चों ने क्वेश्चन अटेम्प्ट किया था, क्योंकि वह क्वेश्चन गलत हो गया था। इस मामले पर भी सुनवाई हुई है, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने रखी गई है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी-दिल्ली के निदेशक को एक प्रश्न को लेकर नीट-यूजी 2024 के लिए तीन विशेषज्ञों की टीम गठित करने और सही उत्तरों पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
नीट में शामिल छात्र हर्ष दुबे ने बताया कि नीट के मामले पर सुनवाई हुई, लेकिन फैसला नहीं आया। कोर्ट में दिनभर बहस हुई और फिर मंगलवार का समय दिया गया है। हम लोग री-नीट की मांग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 7:56 PM IST