अंतरराष्ट्रीय: चीन के फिल्म बाजार में वृद्धि, दर्शकों को दिए जा रहे कूपन
बीजिंग, 22 जुलाई (आईएएनएस)। चीन का फिल्म बाजार जुलाई में गर्म होने लगा है। तरह-तरह फिल्में रिलीज होने के चलते तमाम थिएटरों में उपस्थिति दर तेजी से बढ़ रही है। युवा फिल्म देखने वालों का मुख्य समूह बने।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 की गर्मी की छुट्टियों के सीजन में करीब 110 चीनी और विदेशी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं या होने वाली हैं। इनमें ड्रामा, एनिमेशन, कॉमेडी और एक्शन फिल्म आदि शामिल हैं। कॉमेडी और एनिमेशन पर ज्यादा युवा दर्शक आकर्षित हुए।
तमाम छात्रों के लिए फिल्म देखना एक शौक बन गया है। फिल्म देखने क बाद अनुभव साझा करने से छात्रों के बीच मित्रता और संपर्क मजबूत होता है। इस सामाजिक मांग से फिल्म बाजार में उपभोग की वृद्धि भी बढ़ी है।
दर्शकों को सुविधा देने के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों के सिनेमाघरों ने विशेष उदार नीति अपनाई। दर्शकों को ज्यादा छूट दी जा रही है।
सिनेमाघरों के अलावा, सरकारों ने भी उपभोग क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए। पेइचिंग, शांहगाई और चच्यांग, च्यांगसू व च्यांगसी आदि प्रांतों ने दर्शकों को फिल्म कूपन देना शुरू किया, ताकि और अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 8:21 PM IST