राजनीति: कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट लगाने का आदेश तुगलकी फरमान, सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य दीपक बैज
रायपुर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी। इसके बाद सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि वह इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने सही निर्णय दिया है। जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां इस तरह के तुगलकी फरमान जारी होते हैं। लेकिन यह गलत है। किसी को नेम प्लेट लगाने और नहीं लगाने के लिए सरकार को बाध्य नहीं करना चाहिए। यह सीधा व्यक्तिगत आजादी का हनन है।
शासकीय कर्मचारियों को संघ की शाखाओं में जाने पर लगी रोक हटाने को लेकर बैज ने कहा कि लगभग 60 साल पहले लगी रोक को प्रधानमंत्री मोदी ने आज हटा दिया है। केंद्र सरकार का यह गलत निर्णय है। संघ पर वल्लभभाई पटेल ने प्रतिबंध लगाया था।
उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक संस्था को एक विचारधारा से जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। कर्मचारियों को डरा धमकाकर संघ की शाखा में शामिल होने को कहा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
केंद्रीय बजट सत्र को लेकर दीपक बैज ने कहा कि इससे आम जनता को कोई उम्मीद नहीं है। ये बजट हम दो हमारे दो के नीति पर आधारित होगा। ये बजट गरीबों के लिए कम उद्योगपति और पूंजीपतियों के लिए ज्यादा होगा। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, कांग्रेस पार्टी को बजट से कोई उम्मीद नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 9:58 PM IST