राष्ट्रीय: दुकानों पर नेम प्लेट लगाना धार्मिक नहीं, कानून का मामला वीएचपी प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कांवड़ पथ पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दुकानों पर नेम प्लेट लगाना धार्मिक नहीं, कानून का मामला है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर बहस चलेगी। तब तक कोर्ट ने मामले को स्टे कर दिया है। यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, बल्कि शॉप एस्टेब्लिश एक्ट का मुद्दा है।
उन्होंने कहा, हर व्यापारी व हर दुकानदार को अपनी ओरिजिनल पहचान एक अच्छी जगह पर डिस्प्ले करके रखना चाहिए। क्योंकि जब हेल्थ डिपार्टमेंट या फूड डिपार्टमेंट के लोग आएंगे तो किसके नाम का चालान काटेंगे। ऐसे में यह कानून का मामला है, यह कोई धार्मिक मामला नहीं है, लोग जबरदस्ती इसको धार्मिक मामला बना रहे हैं।
सुरेंद्र गुप्ता ने बताया, दिल्ली में हमने उपराज्यपाल से मांग की है कि दिल्ली में जिस रास्ते से शिव भक्त आते हैं, उन रास्तों पर व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के सामने अपना ओरिजिनल नेेम प्लेट लगाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 10:36 PM IST