अपराध: इंदौर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की
इंदौर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती देर रात एक बुजुर्ग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले विजय शुक्ला (65) ने सोमवार देर रात अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग ने अपने बिस्तर पर लेटे-लेटे 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मार ली।
यह घटना रात लगभग एक बजे की है। गोली लगते ही बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है। विजय शुक्ला ने खुद को गोली मारने से पहले अपनी बेटी को मोबाइल पर एक मैसेज भी भेजा था। मैसेज भेजने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि विजय शुक्ला कुछ समय पहले एक सुरक्षा एजेंसी चलाते थे। उनकी पत्नी का लगभग छह साल पहले निधन हो चुका है। उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। बुजुर्ग विजय शुक्ला अपने एक बेटे के परिवार के साथ रहते थे। गोली की आवाज सुनने के बाद सभी उनके कमरे में पहुंचे। उनकी हालत बेहद गंभीर थी। हालांकि, तभी उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 9:38 AM IST