अपराध: ग्वालियर में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का कार में मिला शव
ग्वालियर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार, स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की कार सिटी सेंटर क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ी थी। काफी देर से खड़ी कार को देखकर एक पुलिसकर्मी को संदेह हुआ और उसने कार का गेट खोलकर देखा तो वह मुश्किल में पड़ गया क्योंकि ड्राइविंग सीट पर रोहित गिरवाल अचेत अवस्था में थे।
उन्हें सीपीआर दिया गया। मगर, किसी तरह का असर नहीं हुआ। बाद में एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल ग्वालियर सर्कल एक में पदस्थ थे। उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। आशंका इस बात की है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा और उसी के चलते मौत हुई है।
डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2024 9:07 PM IST