अंतरराष्ट्रीय: चीन का विकास विश्व और भारत के लिए एक अवसर है वांग वन

चीन का विकास विश्व और भारत के लिए एक अवसर है  वांग वन
चीन का विकास विश्व और भारत के लिए एक अवसर है। चीन के रनमिन विश्वविद्यालय में छोंगयांग इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज के कार्यकारी निदेशक वांग वन ने 'चीन का सुधार, विश्व के लिए अवसर' ग्लोबल डायलॉग इंडिया ऑनलाइन सम्मेलन में यह बात कही।

बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)। चीन का विकास विश्व और भारत के लिए एक अवसर है। चीन के रनमिन विश्वविद्यालय में छोंगयांग इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज के कार्यकारी निदेशक वांग वन ने 'चीन का सुधार, विश्व के लिए अवसर' ग्लोबल डायलॉग इंडिया ऑनलाइन सम्मेलन में यह बात कही।

इस ऑनलाइन सम्मेलन में वांग वन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चीन और भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रमुख आर्थिक समुदाय रहे हैं। चीन का विकास विश्व और भारत के लिए भी एक अवसर है। वर्तमान में चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। चीनी उत्पादों ने आम भारतीयों के जीवन में बहुत-सी लागतें बचाई हैं। चीन और भारत के अभिजात वर्ग को चीन-भारत संबंधों में सुधार को बढ़ावा देना चाहिए, दोनों देशों के बीच निवेश सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि संयुक्त रूप से चीन और भारत के नेतृत्व में एक एशियाई सदी का निर्माण किया जा सके।

बता दें कि 25 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन में कई प्रख्यात वक्ताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए, जिनमें कोलकाता में चीनी महावाणिज्यदूत श्यू वेई, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यकारी निदेशक अतुल डालाकोटी, विश्वभारती विश्वविद्यालय के चीना भवन के डीन अविजित बनर्जी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम बंगाल समिति के सचिव मोहम्मद सलीम आदि शामिल थे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story