समाज: फरीदाबाद में 'ऊर्जा की उड़ान' में दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को दिया गया मंच

फरीदाबाद में ऊर्जा की उड़ान में दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को दिया गया मंच
हरियाणा महिला आयोग ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में शनिवार को 'ऊर्जा की उड़ान' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की।

फरीदाबाद, 27 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा महिला आयोग ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में शनिवार को 'ऊर्जा की उड़ान' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं, ट्रांसजेंडर और उपेक्षित महिलाओं को मंच दिया गया। मंत्री असीम गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रतिभागियों के रैंप पर किए गए परफॉर्मेंस की सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग महिलाओं, ट्रांसजेंडर और उपेक्षित महिलाओं का मनोबल बढ़ाना था। मंत्री असीम गोयल ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महिला आयोग की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हमने उन बेटियों को आगे लाने का प्रयास किया है, जिन्हें समाज ने ठुकराया है। दिव्यांग महिलाओं और ट्रांसजेंडर ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और आयोग का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें ऐसा मंच प्रदान किया, जिससे उनके हौसले में इजाफा हुआ है।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वह महिला आयोग को बधाई देते हैं। कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं द्वारा फैशन को लेकर रैंप पर परफॉर्म किया गया, वह अद्भुत था। विभाग का मंत्री होने के नाते मुझे इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसमें दिव्यांगों के अलावा ट्रांसजेंडर और वह महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने जिंदगी में बहुत दुख सहे।

इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 70 प्लस का नारा देने वाली कांग्रेस पहले अपने 70 नेताओं को इकट्ठा कर ले। इनेलो-बसपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी तुक्के से जीत गई, लेकिन बाकी जगह इनका क्या हाल हुआ, वह सब जानते हैं। मैं तो इन्हें वोटकटवा पार्टी मानता हूं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए भरपूर मेहनत कर रही है। पीएम मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आ रही है।

कार्यक्रम में शामिल हुई दिव्यांग महिला सविता वर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही मोटिवेटिव था। अच्छा लगता है, जब कुछ लोग हमें आगे बढ़ता देखना चाहते हैं। अन्य दिव्यांगों ने भी कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और आयोग का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें ऐसा मंच प्रदान किया है। ट्रांसजेंडर सिमी ने बताया कि 'ऊर्जा की उड़ान' कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया है, जिससे वह गौरवांवित महसूस कर रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story