राजनीति: दिल्ली को बर्बाद करने का काम दिल्ली सरकार ने किया वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 28 जुलाई, (आईएएनएस)। राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक हुए जलभराव के कारण तीन छात्र डूब गए। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी आपत्ति जताई। सचदेवा ने कहा कि राजेन्द्र नगर में जो कल हुआ वह हादसा नहीं हत्या है। देश के युवा दिल्ली आकर अपना भविष्य बनाते हैं। लेकिन, दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इस मामले पर कोई जवाबदेही देने को तैयार नहीं है। सचदेवा ने कहा कि बीते कुछ दिनों पहले मुखर्जी नगर में जो हादसा हुआ था, जिसमें कई बच्चों की जान फंस गई थी। उस दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे।
दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली नगर निगम बिल्डिंग की जांच करवाने का दावा कर रहे थे। लेकिन, क्या हुआ उस जांच का। सचदेवा ने सवाल उठाए कि कैसे बेसमेंट में अवैध लाइब्रेरी चल रही थी। उन्होंने कहा कि तीन बच्चे कल चले गए, पांच दिन पहले एक बच्चा चला गया। यह सभी बच्चे दिल्ली में पढ़ने के लिए आए थे। लेकिन, दिल्ली सरकार की मंत्री अब तक हिम्मत नही जुटा पाईं कि मौके पर पहुंच सकें, और कहती हैं कि जांच करवाएंगी, क्या जांच करवाएंगे ये लोग?
सचदेवा ने कहा कि इस घटना के बाद आपको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, आप लोग इस भ्रष्टाचार के तंत्र खेल में शामिल हैं। सचदेवा ने कहा कि वहां की जनता बीते 10 दिनों से कह रही थी कि नालों की सफाई करवाएं ,क्यों नहीं करवाई गई। एक घंटे की बारिश में इतने बड़े बेसमेंट में पानी घुस जाता है। सचदेवा ने कहा कि पूरी दिल्ली को बर्बाद करने का काम दिल्ली सरकार ने किया है। जो भी इस भ्रष्ट तंत्र में शामिल है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि देश की राजधानी में तीन भविष्य उजाड़ दिए गए। जो भारत की सेवा करते, तीन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हमारे बीच नहीं रहे। इनकी हत्याओं के लिए कौन जिम्मेदार है? यह घटना नहीं हैं, यह राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं। क्योंकि वहां पर यह क्लासेस इस प्रकार कैसे चल रही थी। नालों की सफाई नहीं हुई, स्थानीय लोग लगातार नालों की सफाई कराने को लेकर कहते रहे, लेकिन नालों की सफाई नहीं की गई।
पूनावाला आगे बोले, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि नालों की सफाई कराई जाए। थोड़ी सी बारिश में 28 जून को पूरी दिल्ली पानी-पानी हुई। बीते कुछ दिनों में हमने कुछ घटनाएं अपने सामने भी देखी। पटेल नगर में पानी भर गया तो एक यूपीएससी की तैयारी करने वाला छात्र करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। सदरबाजार, भजनपुरा, रोहिणी समेत ऐसी कई घटनाएं सामने आई। भ्रष्टाचार के कारण अवैध गतिविधि चल रही हैं, जिसका खामियाजा दिल्लीवालों को भुगतना पड़ा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने तिहाड़ में बंद सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की डिमांड की। कहा, इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए। स्थानीय विधायक की जवाबदेही होनी चाहिए। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लैम गेम न खेले। क्योंकि, यह शर्मनाक है।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 10:53 AM IST