अपराध: मध्य प्रदेश में 10 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा गया इंजीनियर

मध्य प्रदेश में 10 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा गया इंजीनियर
मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग का इंजीनियर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। अधीक्षण यंत्री ने निर्माण कार्यों को लेकर 20 लाख रुपए की मांग की थी, इनमें से पहली किस्त में 10 लाख रुपए दिए जा रहे थे।

भोपाल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग का इंजीनियर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। अधीक्षण यंत्री ने निर्माण कार्यों को लेकर 20 लाख रुपए की मांग की थी, इनमें से पहली किस्त में 10 लाख रुपए दिए जा रहे थे।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले ने बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में आठ सड़कों के निर्माण को लेकर 20 लाख रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त भोपाल पुलिस अधीक्षक से की थी।

रविवार को ठेकेदार ने रिश्वत के 10 लाख रुपए देना तय किया। जब यह इंजीनियर अपने आवास पर रिश्वत ले रहा था, तभी लोकायुक्त के दल ने 10 लाख रुपए लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। बताया गया है कि बैतूल जिले की आठ सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी फाइल नर्मदापुरम के अधीक्षण यंत्री तिरोले के पास पहुंची।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी सड़कों के निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ था और इसमें वृद्धि की मंजूरी की जरूरत थी। इस पर इंजीनियर ने ठेकेदार से 20 लाख रुपए की मांग की। इसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त भोपाल से की। इस शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से अधीक्षण यंत्री को 10 लाख रुपए की रिश्वत पहुंचाई। वे जब रिश्वत ले रहे थे, तभी लोकायुक्त के दल ने अधीक्षण यंत्री को रंगे हाथों पकड़ लिया।

उसके पास से इस रकम के पांच-पांच सौ रुपए के नोट की गड्डी मिली। लोकायुक्त में मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2024 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story