अंतरराष्ट्रीय: चीन में सोने के उत्पादन में वृद्धि
बीजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। चीन अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार इस साल की पहली छमाही में चीन में सोने का उत्पादन 179.634 टन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 0.58 प्रतिशत अधिक है। वहीं, सोने की खपत 523.753 टन रही, जो साल 2023 की समान अवधि की तुलना में 5.61 फीसदी कम है।
आंकड़ों के अनुसार पहली छमाही में चीन में सोने की खनन कंपनियों और सोना गलाने वाली कंपनियों ने सोने की ऊंची कीमत के अवसर पर उत्पादन की संरचना में समायोजन किया और उत्पादन में सुधार किया। कुछ खानों में खनिज सोने के उत्पादन में 10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ।
पहली छमाही में चीन में सोने के आभूषणों की खपत 270.021 टन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 26.68 प्रतिशत कम है। सोने की छड़ें और सिक्के की खपत 213.635 टन रही, जिसकी वृद्धि दर 46.02 प्रतिशत है।
सोने की कीमत में बढ़ोतरी होने के चलते पिछले महीने के अंत में चीन में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड ओपन-एंड इंडेक्स फंड (गोल्ड ईटीएफ) का होल्डिंग्स 92.44 टन तक बढ़ा, जो साल 2023 के अंत की तुलना में 30.97 टन अधिक है, जिसकी वृद्धि दर 50.38 प्रतिशत रही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 9:25 PM IST