संस्कृति: सावन के दूसरे सोमवार पर समस्तीपुर के विद्यापति मंदिर में उमड़े शिव भक्त

सावन के दूसरे सोमवार पर समस्तीपुर के विद्यापति मंदिर में उमड़े शिव भक्त
बिहार में समस्तीपुर स्थित विद्यापति धाम में सावन के दूसरे सोमवार भक्त बड़ी संख्या में उमड़े। पूरा विद्यापति धाम मंदिर परिसर भक्तों के बोल-बम नारों से सराबोर हो गया।

समस्तीपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में समस्तीपुर स्थित विद्यापति धाम में सावन के दूसरे सोमवार भक्त बड़ी संख्या में उमड़े। पूरा विद्यापति धाम मंदिर परिसर भक्तों के बोल-बम नारों से सराबोर हो गया।

श्रद्धालु पास के ही सिमरिया घाट, झमटिया घाट और चमथा के गंगा घाटों से पवित्र गंगा जल लेकर उगना महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु रविवार देर रात से ही आना शुरू हो गए थे।

मंदिर परिसर में की गई व्यवस्था से श्रद्धालु गदगद दिखे। आईएएनएस से बातचीत में कहा , “मंदिर में बाबा के कपाट 2 बजे ही खोल दिए गए थे। आज एक से सवा लाख लोग बाबा का जलाभिषेक करेंगे। पूरे परिषद में हर जगह पुलिस मौजूद है। इसके अलावा मेडिकल टीम भी है। मंदिर कमेटी की तरफ से जलपान की भी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं द्वारा पंक्ति में ही भगवान का जलाभिषेक किया जा रहा है। ।

प्रशासन ने भी भीड़ को मैनेज करने के लिए पूरे मंदिर परिसर व आसपास पुलिस बल की अच्छी व्यवस्था की गई है।

बता दें, पूरे देश में भगवान शिव के पवित्र महीने सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध खड़े दिखे। काशी, अयोध्या, केदारनाथ, महाकालेश्वर समेत देश के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना कर रहे हैं। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। इसके अलावा बाबा केदारनाथ मंदिर में सुबह से बूंदाबांदी के बीच भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर और मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी भक्तगण भोले बाबा का नाम जपते अपनी बारी के इंतजार में खड़े दिखे।

--- आईएएनएस

पीएसएम/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story