राष्ट्रीय: फिरोजपुर में अवैध हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

फिरोजपुर में अवैध हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
फिरोजपुर सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखप्रीत, इकबाल, मेवा और लखप्रीत के तौर पर हुई है।

फिरोजपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। फिरोजपुर सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखप्रीत, इकबाल, मेवा और लखप्रीत के तौर पर हुई है।

चारों आरोपी जिला फिरोजपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है। एसपी रणधीर कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों पर पहले भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है, पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में ही निकलकर सामने आएगा कि इनके पास से जो अवैध हथियार बरामद हुए हैं, वो आरोपियों के पास कहां से आए, और इसके पीछे क्या मंशा थी। आगे कौन सी घटना को अंजाम देने वाले थे।

एसपी रणधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शातिर हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों पर एनडीपीएस, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सुखप्रीत पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। इकबाल पर दो मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, इन आरोपियों से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।

एसपी अनुसार, दो पिस्टल 32 बोर और एक पिस्टल ब्रेटा (इटली) अवैध हथियार बरामद हुआ है।

बता दें कि फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा के नेतृत्व में हथियारों के दम पर लूटपाट करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सौम्या मिश्रा ने इसके लिए जिले में कई टीमें गठित की हैं। सौम्या मिश्रा की मुहिम अब रंग लाने लगी है। बीते कुछ दिनों में पुलिस द्वारा चोरी, लूटपाट करने वाले करीब एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story