राजनीति: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मकान से रखा वंचित शिवराज सिंह चौहान

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मकान से रखा वंचित  शिवराज सिंह चौहान
दिल्ली स्थित कृषि भवन में सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बैठक की। इस दौरान कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा हुई।

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली स्थित कृषि भवन में सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बैठक की। इस दौरान कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा हुई।

इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य की कृषि नीतियों के साथ ग्रामीण विकास के मुद्दे पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ में इससे पहले जो पुरानी सरकार भूपेश बघेल की थी, उसने राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबों के मकान बनने थे, वो एक मकान नहीं बनने दिया। इस योजना के लिए स्टेट शेयर के लिए राज्य का पैसा ही नहीं दिया। केंद्र यहां से पैसे भेजता रहा, लेकिन वह अपना शेयर नहीं देते थे। पिछले पैसे का उपयोग नहीं हुआ, वो पैसा उन्होंने वापस भेज दिया। हजारों गरीब, आदिवासी भाई और बहनों को मकान से वंचित करने का पाप तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। आज हम सब बैठे थे, चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास नहीं मिले। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों पर काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इन विषयों को सामने रखा है। मोदी सरकार का तो यह लक्ष्य है कि हर गरीब को आवास और मकान मिलना चाहिए। मैं भरोसा दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले पांच सालों में 18 लाख गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए। तत्कालीन सरकार ने अपना राज्यांश जमा नहीं किया था। केंद्र से लगातार पत्र भी भेजा गया। केंद्रांश भी गया लेकिन वो वापस आ गया। इसके चलते 18 लाख गरीब लोग वंचित हो गए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन सब मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ न्याय करेगी और गरीबों को मकान मिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story